भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार रात को भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन ने गलवान पर अपनी नजर डाली हो. ऐसा पहले भी चीन कर चुका है. आइये जानते हैं इसका इतिहास.
China has eyed the Galwan valley since 1950s. The Galwan river was one of the battle-fronts during 1962 war through which China enforced a new status quo in Ladakh. Watch this video for full information.