जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर खत्म हो गया है. सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. हमले में सेना के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं. तीनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था. जिस घर में आतंकी छिपे थे, उसमें कई धमाके हुए. मुठभेड़ के दौरान पांच स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा कि कुछ लोग घर में घुस रहे थे. देखिए अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.
5 persons were killed during clashes near the encounter site in Larro area of Kulgam district.