गजराज को जब गुस्से में आ जाएं तो फिर वो किस तरह तांडव मचा सकता है, यह देखने को मिला बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में. मिदनापुर के एक गांव में 80 हाथी घुस आए. हाथियों ने गांववालों की फसलें तो बर्बाद की ही, उनकी मौजूदगी से लोग काफी देर तक दहशत में रहे.