scorecardresearch
 
Advertisement

हथिनी की मौत पर फूटा गुस्सा, वन्यकर्मी ने सुनाई दरिंदगी और दर्द की कहानी

हथिनी की मौत पर फूटा गुस्सा, वन्यकर्मी ने सुनाई दरिंदगी और दर्द की कहानी

केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत के मामले में सोशल साइट्स पर चल रहे विरोध के बीच गुरुवार को मनार्कड फॉरेस्ट टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. हालांकि यह शख्स कौन है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी लगातार जांच कर रही है. वहीं सरकार की तरफ से भी इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाथी की मौत के मामले में केंद्र सरकार बहुत गंभीर है. वन विभाग ने गर्भवती मादा हथिनी की हत्या करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. देखिए वीडियो.

A pregnant elephant was killed in Malappuram of Kerala after she was fed a pineapple laced with explosives by locals last week. The elephant was in such great pain that she died standing in a river. The heartbreaking incident was shared by Mohan Krishnan, Section Forest Officer, Nilambur on social media. The forest department has registered a case against unknown people for killing pregnant female elephant. Watch this report.

Advertisement
Advertisement