तीन बल्ब और दो पंखे जलाने का बिजली बिल कितना आ सकता है. आप अंदाजा लगाने की जहमत न करें क्योंकि कितना भी हिसाब लगा ले बिहार बिजली बोर्ड के ह्यूमर को टक्कर नहीं दे पाएंगे. पटना के बहादुरपुर में दो छात्रों के एक कमरे के मकान का बिजली बिल 480 करोड़ रुपये आए हैं.