देश कोरोना संकट से जूझ रहा है लेकिन आतंकी अपनी साजिशों को अंजाम देने में लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने खूनखराबे की एक और साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है. आतंकियों ने एक सेंट्रो कार में आईईडी लगाकर ब्लास्ट करने का प्लान बनाया था. लेकिन सुरक्षा बलों ने साजिश को ध्वस्त कर दिया और आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, इस बारे में पिछले तीन-चार दिनों से इनपुट मिल रहा था. कुछ नाके पर सैंट्रो कार रुकी नहीं थी, जिसके बाद शक गहरा हुआ. इसके अलावा भी IED होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई थी. देखिए पूरी रिपोर्ट.