एक और एक ग्यारह की शुरुआत भारत के शक्ति प्रदर्शन की सालगिरह की. जी हां, हिन्दुस्तानी फौज ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करने की जो ताकत दिखाई थी, उसके आज एक साल पूरे हो रहे हैं. भारतीय फौज ने करीब पचास आतंकियों को उन्हीं के ठिकानों पर मार गिराया गया. सर्जिकल स्ट्राइक के आज एक साल पूरे होने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत घाटी का दौरा करेंगे. दोनों वहां सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. रक्षा मंत्री सीतारमन उरी भी जाएंगी, जहां हाल के दिनों में सुरक्षा बल के ऑपरेशन में आतंकियों की कमर टूट चुकी है. गौरतलब है कि उरी के आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद ही सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.