एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे चीन की पत्थरबाजी का करारा जवाब... बिहार पर बाढ़ का प्रहार. दूसरे कई राज्यों पर सैलाब का कहर और एक सुपरबाइकर की मौत की रेस. पहले बात भारत और चीन से जुडी की. पिछले लगभग दो महीने से डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन आमने-सामने हैं. लेकिन भारत और चीन की सेनाएं मंगलवार को पेंगोंग झील के पास टकराव की स्थिति आ गई. इसी मुद्दे पर बुधवार को चुशूल घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच बातचीत हुई. इस बॉर्डर पर्सनल मीटिंग में ITBP के जवान भी शामिल हुए. बातचीत में सीमा पर तनाव कम करने पर सहमति बनी है. भारत-चीन सेना के जवानों ने एक-दूसरे को भरोसा दिया है कि आगे से ऐसी घटना नहीं होने देंगे.