आज ईद है और भारत समेत दुनिया के कई देशों में नमाज अता करने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद-मुबारक कह रहे हैं. आज लोग नमाज के लिए मस्जिदों में इकट्ठा हुए और अब गले-मिलने, मुबारकवाद देने और सेवइयां खाने-खिलाने का दौर शुरू हो गया है.