त्योहारों का मौसम है और नवरात्र का मौका है. घर-घर में खुशबू से भरे पकवानों की महक तैर रही है. लेकिन त्योहार के इस मौसम पर बेइमानों की नजर लगी है. मिठाई की मिठास पर लग गई है जहर बेचने वाले सौदागरों की नजर.