धरती के सीने को चीर कर रख देने वाला वो युद्ध याद है ना जब पूरी दुनिया में मौत नाची थी. 28 जुलाई 1914 से 1919 तक चले इस वर्ल्ड वॉर 1 को पूरे 103 साल हो चुके हैं. जब पूरी दुनिया में मौत नाची थी. प्रथम विश्व युद्ध से जुड़े काफी कहानी और किस्से हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो अब तक दुनिया के सामने नहीं आई.