सुशांत के सुसाइड मामले में अब जांच की रफ्तार तेज हो गई है. इस केस को लेकर वैसे ईडी तो पहले से ही लगातार सवाल जवाब कर रही है. अब सीबीआई ने भी तफ्तीश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आज सीबीआई सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज करेगी. वे अभी फरीदाबाद में रुके हैं. सीबीआई की टीम वहीं पर पूछताछ कर सकती है. दूसरी ओर ईडी की लगातार पूछताछ चल रही है. सुबह करीब 11 बजे से रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से सवाल जवाब चल रहा है. मुंबई के ईडी दफ्तर में सभी पहुंचे हुए हैं. इनमें सबसे अहम है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ. देखिए पूरी रिपोर्ट.