दुनिया में सबसे ऊंची बर्फीली चोटियों में शुमार माउंट एवरेस्ट भी भूंकप के जलजले से थर्रा उठा. चोटियों की चढ़ाई में जुटे 19 लोगों की जानें अब तक जा चुकी हैं वहीं करीब 60 से ज्यादा लोगों को भारतीय सेना की टुकड़ी ने सही सलामत निकाल लिया है. सैकड़ों लोग अभी भी एवरेस्ट पर फंसे हैं जिन्हें बचाने में सेना जुटी है.
earthquake on mount everest and force helps to save people