लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. कार्यक्रम के सत्र- कूटनीति का ‘चाइना गेट’ में आमंत्रित रहे- रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन, पूर्व भारतीय राजनयिक पी. स्टोबदान और भारत के पूर्व विदेश सचिव विजय केशव गोखले. चीन के खिलाफ कूटनीति चलेगी या कूटने की नीति! देखें क्या बोले एक्सपर्ट्स.