रविवार को देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व मनाया गया. देश के अलग-अलग शहरों में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए गए. रविवार का दिन इसलिए भी खास रहा कि इसी दिन नवमी भी थी और दशहरा भी.