रामजस कॉलेज में हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सियासी दंगल जारी है. ABVP की तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने विरोध मार्च निकाला.लेफ्ट संगठनों के विरोध मार्च का जवाब देने के लिए DUSU और ABVP ने 2 मार्च को प्रदर्शन करने का फैसला किया है. DUSU ने सेमिनार बुलाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की मांग की है. एबीवीपी का कहना है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर भारत को तोड़ने के खिलाफ हम हमेशा खड़े रहेंगे.