scorecardresearch
 
Advertisement

चमत्कारी औषध‍ि है सौंठ

चमत्कारी औषध‍ि है सौंठ

सौंठ काफी चमत्कारी है. जानते हैं कि नानी ने सौंठ के कौन-कौन से फायदे बताए हैं... सौंठ यानी अदरक का सूखा रूप, इसके जैसी प्राकृतिक औषध‍ि रोजमर्रा की जिंदगी में शायद ही कोई हो. सौंठ मिलाकर उबला हुआ पानी पीने से पुराना जुकाम ठीक हो जाता है. सौंठ और हींग का चूर्ण गर्म पानी के साथ पीने से सभी तरह के दर्द दूर हो जाते हैं. सौंठ और जायफल को पीसकर पानी में अच्छी तरह से मिलाकर बच्चों को पिलाने से दस्त में आराम मिलता है. सौंठ को गुड़ के साथ मिलाकर खाने से शरीर की सूजन कम हो जाती है. सौंठ के ऐसे कई और फायदे हैं...

Advertisement
Advertisement