scorecardresearch
 
Advertisement

इतनी चढ़ गई दारू, खोदा गड्ढा फिर जमीन में सिर दबाकर लेटा शराबी

इतनी चढ़ गई दारू, खोदा गड्ढा फिर जमीन में सिर दबाकर लेटा शराबी

मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र में एक नशेड़ी ने जमीन खोद कर अपना सिर गर्दन तक मिट्टी में दबा लिया. सूचना पर इसके कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को मिट्टी से निकाल कर हटा दिया गया. युवक का नाम सुदेश है और वह सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्ताननगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शख्स नशे में था और सिद्धि प्राप्त करना चाहता था जिसके चलते उसने अपना सिर गर्दन तक मिट्टी में दबा दिया था. जिसके कुछ ही देर बाद युवक की हालत खराब हो गई और उसका दम घुटने लगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते युवक का सिर मिट्टी से बाहर निकाला. तब जाकर युवक की जान बची. पुलिस ने चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया. घटना बुधवार की है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement