scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब मेलानिया से हाथ मिलाने के लिए लग गई होड़

VIDEO: जब मेलानिया से हाथ मिलाने के लिए लग गई होड़

भारत दौरे पर आईं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया दिल्ली के हैप्पीनेस स्कूल पहुंची हैं. मेलानिया दिल्ली के नानकपुरा में स्थित सर्वोदय विद्यालय में पहुंची हैं. यहां पर बच्चियों ने मेलानिया को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मेलानिया ने बच्चों से बातचीत की और बच्चों के साथ समय बिताया. इस कार्यक्रम में मेलानिया ट्रंप अकेले ही पहुंचीं थीं. जब मेलानिया ट्रंप स्कूल से जाने लगीं तो वहां उनसे हाथ मिलाने के लिए बच्चों में होड़ लग गई. देखें वीडियो.

First Lady Melania Trump reached Delhi school to meet the students. During his school visit, Melania Trump interacted with students and spent some time with them. Later, Melania Trump addressed the students and shook hands with them. Watch the video.

Advertisement
Advertisement