डोना गांगुली की संस्था दीक्षा मंजरी नृत्य के ज़रिए देशभक्ति का संदेश दे रही हैं. सौरभ गांगुली की बीवी और ओडिसी डांसर डोना गांगुली ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि इस बार वो 15 अगस्त को कैसे खास मनाएंगी.