एक बार फिर मेडिकल साइंस के चमत्कार से बंधी है जिंदगी की डोर. रविवार रात को दिल्ली में हुए हादसे में जिन दो नौजवानों के जिस्म में घुस गया था सरिया उनका एम्स के ट्रोमा सेंटर में ऑपरेशन हो चुका है. इनमें से एक की हालत गंभीर है क्योंकि इसके फेफड़ों तक पर सरियों के जख्म थे.