मनमोहन सरकार में शामिल सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक डीएमके ने समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया. ममता बनर्जी के बाद ये सरकार के लिए दूसरा बड़ा झटका है. हालांकि सरकार के पास एसपी और बीएसपी जैसी पार्टियों के भूते समर्थन का जुगाड़ तो है लेकिन इस अंदेशे के साये में कि समर्थन देने वाले भरपूर कीमत वसूलना चाहेंगे.