कुछ लोगों को हैरत हो सकती है, कुछ लोगों को हंसी आ सकती है और कुछ लोग ये कह सकते हैं कि देखो, जब एक डीएम तक ऐसा करा सकती है, तो हमें लोग क्यों रोकते हैं. यहां की डीएम पिंकी जोएल ने अपने आवास से एक महिला होमगार्ड को सिर्फ इस शक पर बाहर कर दिया कि वो उनपर जादू-टोना कर रही थी.