भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच आज बातचीत होगी, यह वार्ता संघर्ष विराम के दूसरे दिन हो रही है. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने हमले के कई प्रयास किए जिन्हें नाकाम किया गया और संघर्ष विराम के ऐलान के बाद भी उसकी ओर से कायराना हरकतें सामने आई थीं. कल रात नियंत्रण रेखा पर पहली बार गोलीबारी नहीं हुई. ऐसे में आज की बातचीत महत्वपूर्ण है.