देशतक में सबसे पहले बात करेंगे दिल्ली के दंगल की, जहां एक चुनावी रैली में अमित शाह ने भरी हुंकार. अमित शाह ने कहा- 8 फरवरी को पता चल जाएगा कौन शाहीनबाग के साथ कौन भारत माता के साथ. अन्य खबरों में, जेडीयू से प्रशांत किशोर की छुट्टी हो गई हैं. जाते-जाते पीके ने नीतीश कुमार को तंज भरा धन्यवाद ट्वीट किया. बैडमिंटन के कोर्ट से हटकर साइना नेहवाल सियासी कोर्ट पर स्मैश लगाएंगी. सायना आज अपनी बहन के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं. देशतक में देखें ताजा खबरें.