हाफ मैराथन में दिल्लीवासियों ने जोश के साथ शिरकत की. दिल्ली की सड़कों पर बच्चे, जवान और बूढ़े- सब एक साथ दौड़ते नजर आए. एयरटेल हाफ मैराथन में आम लोगों के साथ-साथ दुनिया के कई जाने-माने एथलीटों ने भी भाग लिया. इथोपिया के डेरिबा मर्गा ने हाफ मैराथन जीत ली है.