बस बच गई दिल्ली. जी हां बड़ी तबाही से बच गई दिल्ली. दिल्ली में मिले साढ़े तीन हजार बमों में से तीन हजार बमों को नष्ट कर दिया गया है. बमों के इस जखीरे को अब सात साल बाद सेना के कंट्रोल्ड ऑपरेशन में नष्ट किया जा रहा है. ये बम दिल्ली के सबसे बड़े कंटेनर डिपो तुगलकाबाद में 2004 में मिले थे.