दिल्ली और देश पर साल के पहले दिन से मंडरा रहा है एक खौफ. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से तीन पाकिस्तानी आतंकी फरार हो गए हैं. तीनों आतंकी पहले भी धमाका कर चुके हैं. उनके फरार होने के बाद तलाशी के लिए हर जगह अलर्ट कर दिया गया है.