दिल्ली में चंद घंटों की बारिश की वजह से सड़कें पर जलभराव हो गया. सड़कें झील बन गईं. जलभराव को लेकर राजनीति बयानबाजी भी हुई. दिल्ली में नालियों और सड़कों की देखरेख के लिए 17 एजेंसियां अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से जिम्मेदार हैं. 98 फीसदी दिल्ली की जिम्मेदारी तीनों एमसीडी- उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी एमसीडी की है. लेकिन एमसीडी का काम दिल्ली सरकार के विभागों के कामकाज से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में विस्तार से समझें कि दिल्ली में जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार है.