दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है. सांस लेने का मतलब है, ढेर सारी बीमारियों को न्योता देना. आज भी राजधानी की हवाओं में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बेहद खराब पाया गया. ऐसा पिछले कई दिनों से है. दिवाली और सर्दी को देखते हुए इसे अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा.
Seeing Air Quality Index (AQI) of Delhi Lodhi Road area, it was find that prominent pollutants PM 2.5 at 280 and PM 10 at 280 both in poor category.