देश की राजधानी दिल्ली कैब रेप कांड से सहम गई है. हर तरफ हंगामा मचा है, सड़क से संसद तक. सवाल दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का फिर से खड़ा हो गया है. जिस तरह से कैब ड्राइवर ने 26 साल की लड़की का रेप किया, दहशत अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती टैक्सियों से भी होने लगी है.
Delhi Police arrest cab driver accused of rape