दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में सोमवार को मौसम ने करवट बदली. उत्तर भारत के कुछ इलाकों में दोपहर बाद बारिश हुई जिससे तापमान लुढ़क गया. लेकिन एक अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो गया. सोमवार को दोपहर से पहले धूप थी, लेकिन 12 बजे के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक जबरदस्त हिमपात के आसार हैं.