दिल्ली की शान मेट्रो ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. द्वारका से यमुना बैंक के रूट पर मेट्रो लेट चल रही है. बताया जा रहा है कि सिग्नल का वायर चोरी जाने के कारण ये दिक्कत सामने आई है. आज तक ने यमुना बैंक स्टेशन का जायज़ा लिया.