दिल्ली के मैक्स अस्पताल के जिन दो डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु को मृत बता उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार वालों को प्लास्टिक के बैग में बच्चे को सौंप दिया था, उनके खिलाफ अस्पताल ने कड़ा कदम उठाया है. अस्पताल ने डॉक्टर ए पी मेहता और विशाल गुप्ता को लापरवाही दिखाने के आरोप में मैक्स हॉस्पिटल से निकाल दिया है.रविवार की रात को अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लगातार बढ़ते दबाव और अस्पताल की साख पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर लिया. दरअसल शालीमार बाग में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इनमें से एक लड़का था और दूसरी लड़की. डिलीवरी के वक्त बच्चों की उम्र 23 सप्ताह थी.