दिल्ली के अम्बेडकर स्टेडियम में आज दिल्ली सरकार ने 50 स्पेशल फेब्रिकेटेड सीवर सफाई मशीनें लॉन्च कीं. इसे इंसानों द्वारा मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. क्या है इन मशीनो की खासियतें, बता रहीं हैं आजतक संवाददाता प्रशस्ति शांडिल्या.