मेरे पति को फांसी दे दो. ये मांग कर रही है वो महिला, जिसके पति की हैवानियत से देश उबल रहा है. पांच साल की मासूम गुड़िया के साथ दरिंदगी करने के आरोपी मनोज का परिवार सदमे में है. मनोज की बीवी ने कहा है कि उसके पति ने जैसा काम किया है, उसके लिए उसे फांसी मिलनी चाहिए.