उम्र बड़ी है तो क्या, ज़िंदगी का हौसला किसी से कम नहीं. राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर आज यही हौसला दिखा जब बुजुर्गों ने वॉकाथॉन में दौड़ लगाई. अंतर्राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस पर  इस ओल्ड एज वॉकाथन में हज़ारों वरिष्ठ नागरिकों औऱ बच्चों ने हिस्सा लिया.