राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाकों में सोमवार सुबह स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच शूटआउट हुआ. इस शूटआउट में एक बदमाश को गोली है. बताया जा रहा है कि कुलदीप राठी नाम का बदमाश जब दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था तो स्पेशल सेल को खबर लगी और उसके बाद स्पेशल ने अपना जाल बिछाया और जब कुलदीप राठी को रोकने की कोशिश की. इस पर कुलदीप राठी ने स्पेशल सेल के जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में कुलदीप राठी के पैर में गोली लगी है. आजतक संवाददाता पुनीत शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए. वीडियो देखें.