एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली एक चार्टड बस ने एक मासूम की इज्जत सरेआम रौंद दी है. एक बार फिर दिल्ली में चलती हुई बस में बस ड्राइवर की काली और घिनौनी वारदात का खुलासा सामने आया है. इस बार मामला सुलतानपुरी इलाके का है और खौफनाक इत्तेफाक ये है कि ये वाकया भी 16 दिसंबर की तरह रविवार का है. फर्क बस इतना है कि वो इतवार की रात थी और अबकी बास दिन दहाड़े अस्मत रौंदी गई है.