scorecardresearch
 

दिल्‍ली: काले शीशे वाले चार्टर्ड बस में फिर हुआ रेप

एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली एक चार्टर्ड बस ने एक मासूम की इज्जत सरेआम रौंद दी है. एक बार फिर दिल्ली में चलती हुई बस में बस ड्राइवर की काली और घिनौनी वारदात का खुलासा सामने आया है.

Advertisement
X

एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली एक चार्टर्ड बस ने एक मासूम की इज्जत सरेआम रौंद दी है. एक बार फिर दिल्ली में चलती हुई बस में बस ड्राइवर की काली और घिनौनी वारदात का खुलासा सामने आया है.

इस बार मामला सुल्तानपुरी इलाके का है और खौफनाक इत्तेफाक ये है कि ये वाकया भी 16 दिसंबर की तरह रविवार का है. फर्क बस इतना है कि वो इतवार की रात थी और अबकी बास दिन दहाड़े अस्मत रौंदी गई है.

बताया जा रहा है कि आलिशान बस में एक 11 साल की बच्ची के साथ बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया. बच्ची ने ये बात सबसे पहले अपनी सहेलियों को बताई और फिर इस वारदात का पता उसकी मां को लगा और तब बच्ची की मां ने पुलिस के पास शिकायत पहुंचाई.

Advertisement

पुलिस ने बच्ची के बयान और शिकायत के बाद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज और पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. राकेश नाम के इस बस ड्राईवर की शिकायत पहले भी आ चुकी है.

यह बस राव ट्रेवल्स की है. आरोपी सुल्तानपुरी में पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता है. दिल्ली में ही बसंत विहार रेप मामले के प्रकाश में आने के बाद भी बस मालिक लापरवाही और नियम कानूनों को कितना ठेंगा देखा रहे है यह काले रंग की चार्टेड बस इसका जीता जागता नमूना है.

सवाल यही उठता है कि क्या दिल्ली में पुलिस केवल तभी तेजी से हरकत में आती है जब वो या उसकी इज्जत सवाल और लोगों के गुस्से की आग से झुलसने न लगे. आखिर क्यों दिल्ली में ऐसे दरिंदे बसों को चला रहे हैं? क्यों नहीं पुलिस ऐसे ड्राइवरों का ऐसा बंदोबस्त करती जिससे कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने से पहले दस बार डरे? दिल्ली में हजारों बच्चे ऐसी बसों में सफर करते हैं, क्या इस वारदात के खुलासे से तमाम बच्चों और उनके माता पिता के दिलों में खौफ नहीं भर जाएगा. आखिर क्यों दिल्ली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

Advertisement
Advertisement