दिल्ली से छह जुलाई को अगवा डॉक्टर श्रीकांत को कल एनकाउंटर के बाद मेरठ से छुड़ा लिया गया. डॉक्टर की रिहाई के बाद अपहरण की साजिश का जो खुलासा हुआ है वो बेहद चौंकाने वाला है. किडनेपर ओला कैब का ड्राइवर था और वो अपने सीईओ से पांच करोड़ की फिरौती मांग रहा था. अपहरण की हैरान करने वाली कहानी क्या है, देखिये इस वीडियो में...