दिल्ली में ठंड से 6 दिनों के अंदर 44 बेघर लोगों की मौत हो चुकी हैं. मौत का ये आंकड़ा जनवरी महीने का है...यानी नए साल के बाद से दिल्ली में अब तक 44 लोग मर चुके हैं. इस बात का खुलासा गृहमंत्रालय के आंकड़ों से हुआ...ये डाटा गृहमंत्रालय को दिल्ली पुलिस ने दिया है...सबसे बड़ी बात मौत के ये वो आंकड़े है जिसमें दिल्ली पुलिस ने शवों को सड़क के किनारे से उठाया हैं....और सारी मौत ठंड की वजह से बताई जा रही है.