दिल्ली के दंगल में नफरत वाली बोली के बाद गोली का सिलसिला भी चल पड़ा है. चुनावी घमासान में जुबान से जहर बरसा तो हवा में हथियार भी लहराने लगे. प्रदर्शनकारियों पर 48 घंटे में दो-दो बार गोलियां चल गईं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गोली वाली बोली थमेगी कब? देखिए ये रिपोर्ट.