पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली की शुक्रवार सुबह तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, इसके बाद परिवारवालों ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया. एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अरुण जेटली आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. अरुण जेटली का हाल जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी AIIMS पहुंचे. अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स पहुंचे.