दिल्ली एयरपोर्ट पर एक जाल साज शख्स पकड़ा गया है. आरोपी शख्स अपनी उम्र 20 साल ज्यादा बताकर हांगकांग घूम चुका है. आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है. उस पर आरोप है कि उसने करनैल सिंह के नाम से पासपोर्ट बनवाया. एयरपोर्ट पुलिस ने गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट पुलिस के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक, 12 सितंबर को एक शख्स हांगकांग से भारत पहुंचा. आईजीआई एयरपोर्ट पर जब इमीग्रेशन वालों ने उसकी जांच की तो उसने अपना नाम करनैल सिंह बताया और यह भी बताया कि वह मोगा का रहने वाला है. उसकी डेट ऑफ बर्थ 1930 पाई गई, लेकिन वह देखने में जवान लग रहा था जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह 1951 मैं पैदा हुआ था. फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है. यह इस तरह का दूसरा मामला सामने आया जिसमें एयरपोर्ट पर एक शख्स को इस तरह पकड़ा है. ज्यादा जानकारी के लिए आजतक संवाददाता चिराग गोठी की ये रिपोर्ट देखिए.