तीन दिनों के घने कोहरे के बाद राजधानी दिल्ली में लोगों को कोहरे से निजात मिलने की उम्मीद थी, मगर लगातार चौथे दिन भी कोहरे की घनी चादर राजधानी के आसमान में छाई रही. इसका असर यों तो सड़कों और उड़ानों पर हुआ ही, मगर सबसे ज्यादा परेशान हुए रेल यात्री.