दक्षिण दिल्ली के देवली में आधी रात को मेन रोड पर दो चोरों ने मिनटों में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप को खाली कर दिया. चोर आधी रात के वक्त दुकान को साफ करके चलते बने, जबकि दुकान मेन रोड पर है और वहां रात भर भी गाड़ियां चलती रही हैं. लेकिन कोई उन्हें देख रहा था...
Delhi : CCTV captures loot at Devli