सैन्य क्षेत्र में कितना ही कुछ है जो अभी बाहर से आता है. लेकिन आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए ऐसा एलान कर दिया जिससे दुश्मन का कांपना तय है. इससे आने वाले 4 सालों में भारत की सैन्य नीति और विदेश नीति में खासे बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि मशीनगन से लेकर मिसाइल तक भारत में भारतीय कंपनियां बनाएंगी. देखिए अपनी सीमा की सुरक्षा को प्रतिबद्ध हिंदुस्तान के तेवरों और ताकत को परखती हमारी ये खास रिपोर्ट.