डीआरडीओ ने मेक इन इंडिया के तहत एक विशेष रोबोट तैयार किया है. इस रोबोट के तकनीक से छोटे बम से लेकर 1000 किलो तक के बम को डिफ्यूज किया जा सकता है वो भी बिना किसी आदमी के मदद से. 2019 के बालाकोट स्ट्राइक बाद जवाब में पाकिस्तान ने कई बम भारतीय इलाकों में गिराए थे और उस दौरान भी रोबोट की जरूरत भारतीय सेना को पड़ी थी. देखिये आजतक संवाददाता मंजीत सिंह नेगी की ये रिपोर्ट.