मशहूर अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के उपन्यास डेड ऑन टाइम का विमोचन दिल्ली के ब्रिटिश काउंसिल में हुआ. उपन्यास में ब्रिटेन के राजनीतिक दौर की कहानी है. मेघनाद देसाई अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ ब्रिटेन की राजनीति को बेहद करीब से जानते हैं.